बंपर वेकंसी, देखें डीटेल्स


वेटरिनरी अफसर के 900 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रुपये ऐप्लिकेशन फीस देना होगा। राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये देना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये देना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन करना है।आवेदन शुरू होने की तारीख: 25 अक्टूबर, 2019 और आवेदन की आखिरी तारीख: 24 नवंबर, 2019। न्यूनतम आयु: 21 साल है और अधिकतम आयु: 40 साल। नियम के मुताबिक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/शारीरिक रूप से दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु में मिलेगी छूट।किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वेटरिनरी साइंस और ऐनिमल हस्बैंड्री में बैचलर की डिग्री या समकक्ष। इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने की जानकारी और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए।